पीपल्स पार्टिसिपेशन पब्लिकेशन: एक परिचय
पीपल्स पार्टिसिपेशन पब्लिकेशन द्वारा अनेक प्रकार के उत्पादों का प्रकाशन किया गया है।
हमारा मोटो है – नेशन बिल्डिंग प्रोडक्ट्स
और हमारी टैग लाइन है
देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखे।
अंधकार को क्यों धिक्कारें, अच्छा हो एक दिया जलाएं।।
सामान्यतया पब्लिकेशन को केवल किताबों से संबंधित मान लिया जाता हैए किंतु हमारा प्रयास है। “More Than Just Book” किताबों के अतिरिक्त हम सिंथेटिक वॉल आर्टए वॉल फ्रेमए क्विक फिक्स डिस्प्लेए डैंगलर चार्टए डिस्प्ले बैनर आदि का भी प्रकाशन कर रहें हैं।
हमने नेशन बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के नाम से एक वीडियो चैनल प्रारम्भ किया है जो यूट्यूब एंव एफ बीए क्रिएटिव स्टूडियो पर दिखाई देगा। हम नेशन बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के नाम से एक नियमित ब्लॉनग लेखन भी कर रहे हैं जिसे आप वेबसाइट व ई-ब्लॉगर पर पढ़ सकते हैं।
आप हमारे प्रोडक्ट्स को हमारी वेबसाइट https://pppublication.com से क्रय कर सकते हैं। वहां आपको हमारे आगामी उत्पादों की झलक भी मिल जायेगी। आप अपने अनमोल सुझाव हमारी ईमेल contact@pppublication पर या WhatsApp/SMS नंबर 81770 63533 पर भी दे सकते हैं।
पी पी पब्लिकेशन के सभी उत्पादों की विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करें। हमारे सारे उत्पाद राष्ट्र निर्माण को सशक्त करेंगे। किंतु हम उत्पाद प्रेरित न बन कर उपभोक्ता प्रेरित बनना चाहते हैं। हम थोथे व खोखले शब्दों और वादों से नहीं बल्कि अपने ठोस कार्यों से आपको प्रभावित करने का प्रयास करेंगे। पी पी पब्लिकेशन की इस तीर्थ यात्रा में आप सभी सहयात्री बनिए और जहां भीए जैसे भी रहिए राष्ट्र निर्माण में अपना हर संभव योगदान अवश्य देते रहिए ।